Posts

Showing posts from November, 2009

kuch dil se..

Image
जवानी का ये मौसम भी बड़ा मदहोश होता हे! कड़कती बिजलियों का भी अजब आगोश होता हे! सुरा बनके बरसता हे फिजाओ में दीवानापन! रगों में जोश होता हे तभी दिल होश खोता हे!! ....................***********************************************************************..................... पी रहे हे हम इन सांसो के चलने के लिए! और जी रहे हे हम इश्क की बाहों में मरने के लिए! प्रेम का नशा ही हे कुछ ऐसा, कुछ होश तो रहता नहीं! पतंगा चूम लेता लपट को,जैसे आग में जलने के लिए!! जी रहे हे हम इश्क की बाहों में मरने के लिए!! ऋषभ जैन j

IIT की जिंदगी ::..एक freshie की कहानी

Image
ये iit की जिंदगी, सोने का यहाँ नही ठिकाना। आज freshizza कल परीक्षा, हे ईश्वर तू मुझे बचाना।। सबसे पहले हम कोटा जाए, bansal में funde चमकाए, दो साल तक वाट लगाकर, iit फोडू कहलाये। खेलो का कुछ नाम नही था, दिनभर काम आराम नही था, यहाँ आकर फिर किस्मत फूटी, वो ही किस्सा वही फ़साना। हे ईश्वर तू मुझे बचाना॥ हॉस्टल के कमरे हे इसे, चिडियाघर के पिंजरे जैसे, बाथरूम में लाइन लगाओ, देर करो तो लाते खाओ। खाने के बारे में क्या बोले, बेहतर हे हम मुह न खोले, मटर पनीर की सब्जी में तुम, पनीर ढूंढ़ कर मुझे बताना। हे ईश्वर तू मुझे बचाना॥ सात बजे की alarm जगाए। जिसे बंद कर के सो जाए, प्यारे प्यारे सपने बोले, थोड़ा सा तो और तू सोले। lecture में तो टाइम हे भोले, खा ले तू नींदों के झूले, सवा आठ जब नींद खुले तो, उठकर भागम - दौड़ मचाना। हे ईश्वर तू मुझे बचाना॥ भागते हुए क्लास में जाओ, वहा जा कर के फिर सो जाओ, coffee shack से maggie लाकर, कक्षा में उसे मजे से खाओ। professor जाने क्या पदाए, हम तो बस नज़रे दौड़ाए, पूछे मित्र से मार के कोहनी, उस लड़की का नाम बताना, हे ईश्वर