टीम होटल में अब नहीं आ सकेंगी क्रिकेटरों की गर्लफ्रेंड

बोर्ड ऑफ़ क्रिकेट कण्ट्रोल Aka BCCI ने 'राष्ट्रीय हितों' को मद्देनजर रखते हुए हाल ही में यह निर्णय लिया है कि वर्ल्ड कप के दौरान खिलाडियों (विराट कोहली) की गर्लफ्रेंड (अनुष्का शर्मा) टीम होटल में नहीं आ सकेंगी| बोर्ड के इस फैसले का टीम के मोराल पर भारी असर पड़ने की संभावना है | 
पूर्व क्रिकेटर और महिलाओं के चहेते दादा ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि " ऐसा लगता है मानो BCCI क्रिकेट को नहीं बल्की शरारती क्रिकेटरों को कंट्रोल कर रहा है | " 
वहीँ श्री रमेश पोवार और श्री मुनाफ पटेल ने इस फैसले को सही बताया है | 

शतक लगाने के बाद अनुष्का को फ़्लाइंग किस देते हुए कोहली 

टीम के बोलिंग और बैटिंग आलराउंडर जडेजा का कहना है कि " तानाशाही बोर्ड को खिलाडियों की बिलकुल परवाह नहीं है| दिन भर बेट भांजो, हाथ घुमा घुमा के गेंदबाजी करो उसके बाद भी हाथो को आराम नहीं | ये कहा का न्याय है, हम क्रिकेटर है कि मशीन है ? 
BCCI की इस घोषणा का तमाम शादीशुदा और सिंगल भारतीय क्रिकेटरों ने भी भारी विरोध किया है | 
नाम नहीं बताने की शर्त पर एक शादीशुदा क्रिकेटर कहते है कि " BCCI ने गर्लफ्रेंड्स पर रोक लगा कर सरासर अन्याय किया है, रोक लगानी ही थी तो पत्नियों पर लगाते कम से कम ५० दिन चैन से तो बीतते| वहअनुष्का जी जिनको होटल में देख कर हम थोड़ा सुकून पाते थे उन्हें ही आपने रोक दिया| " 
सूत्रों से जानकारी मिली है कि टीम के मालदार खिलाडियों ने तो बगल की दूसरी पांच सितारा होटल में श्रीलंकन खिलाड़ियों के नाम से रूम बुक कर लिए है| लेकिन टीम से हाल ही में जुड़े Axar पटेल फिलहाल ऐसा करने में असमर्थ  है और वे अपनी गर्लफ्रेंड से मेक्डोनाल्डस या SUBWAY पर मिलने का प्लान बना रहे है | बोर्ड के फैसले से नाराज़ Axar की गर्लफ्रेंड ने तो ब्रेकअप की भी धमकी  दे डाली है |

खिलाड़ियों की इस ५० दिन लम्बी तपस्या का असर महा परिक्षा पर पड़ता है कि  नहीं यह तो परिणाम ही बताएगा| लेकिन बॉलीवुड के फिल्म निर्माता अभी से अनुष्का की डेट्स कम कीमत पर मिलने की उम्मीद में खुशी मनाते नज़र आ रहे है|

#अन्दर_का_खबरी 

Comments

Popular posts from this blog

कभी एक रात

गुनाह

इस पर्युषण पर्व ना भेजे किसी को क्षमापना का व्हाट्सएप, लेकिन इन 4 को जरूर बोले मिलकर क्षमा